नाम: मिताली राज
जन्म तिथि: 03 दिसम्बर 1982 जन्म स्थान: जोधपुर(राजस्थान)
टीम: इंडियन वीमेन, एशिया वीमेन, इंडिया ब्लू वीमेन, एयर इंडिया वीमेन
बैटिंग: दाहिने हाथ की बल्लेबाज़
भारत में महिला क्रिकेट को बुलंदी तक पहुंचने का श्रेय बहुत सी महिला खिलाड़ियों को जाता है लेकिन उनमें से एक नाम जो बेहद सम्मान से लिया जाता है, और वह है मिताली राज का। भारतीय टीम से 1999 से लगातार जुड़ी मिताली राज ने हाल ही में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसको हर महिला खिलाडी अपने नाम ज़रूर करना चाहेगी। और वो रिकॉर्ड यह है कि मिताली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिसने 10000 रन बनाये और वह विश्व में इस आंकड़ें को छूने वाली विश्व की सिर्फ दूसरी खिलाडी बन गयी हैं। इस स्थान को पहुंचने वाली प्रथम खिलाड़ी इंग्लैंड की शोर्लोट एडवर्ड्स थी। आइये एक निगाह डालते हैं मिताली राज के अभी तक के जीवन के सफर पर।
मिताली राज का जन्म राजस्थान के जिला जोधपुर में 3, दिसंबर 1982 को हुआ था। मिताली राज एक तमिल परिवार से ताल्लुक़ रखती हैं। मिताली ने बहुत कम उम्र से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखना शुरू क्र दिया था और अपनी मेहनत और क्रिकेट के प्रति जूनून के कारण केवल 17 वर्ष की आयु में ही भारतीय टीम में चुनी गईं।
मिताली राज ने क्रिकेट की प्रारम्भि कोचिंग संत जोन्स हाई स्कूल हैदराबाद से की थी। उन्होंने भरतनाट्यम की भी कोचिंग क्लास की थी। एक दिन उनके नृत्य अध्यापक ने उनसे कहा कि वो क्रिकेट या नृत्य दोनों में से किसी एक को चुन लें। ऐसा उनके अध्यापक ने इसलिए कहा क्योंकि मिताली राज क्रिकेट की व्यवस्तता के कारण भरतनाट्यम को अधिक समय नहीं दे पारही थी। नृत्य अध्यापक की बात पर उन्होंने क्रिकेट को चुन लिया।
मिताली राज के पिता एक बैंक में नौकरी करने से पहले एयर फ़ोर्स में थे जबकि उनकी माता लीला राज एक अफसर थी। मिताली राज के पिता भी एक क्रिकेटर रहे हैं। मिताली राज के माता-पिता दोनों ने अपने पुत्री को केवल प्रोत्साहित ही नहीं किया बल्कि उनकी माता ने अपनी बेटी की सहायता करने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी।
आइये जानते हैं मिताली राज के द्वारा स्थापित रिकार्ड्स के बारे में:
मिताली राज ने भारत के लिए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच 1999 में खेला था। ये मैच उन्होंने आयरलैंड की टीम के विरुद्ध मिल्टन केनस, आयरलैंड में खेला था। इस मैच में मितालीराज ने अपने खेल का लोहा मनवाते हुए शानदार नाबाद 114 रन बनाये थे। लेकिन टेस्ट मैच में उनके करियर की शुरुआत कोई खास नहीं रही। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच लखनऊ,में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था और इस मैच में उन्होंने कोई रन नहीं बनाया और शून्य पर ही आऊट हो गयी थी। लेकिन अपने इस प्रदर्शन से निराश नहीं हुई और अधिक परिश्रम करके अंतराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में चौथे स्थान पर खेलते हुए 214 रन बना डाले। जो अब तक एक विश्व रिकॉर्ड है। मिताली राज ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 2002 में बनाया था।
मिताली राज के करियर के आंकड़े
फॉर्मेट मैच पारी रन औसत अधिकतम स्कोर शतक अर्ध शतक
टी-20 89 84 2364 37.5 97 (नाबाद) 0 17
वनडे 214 193 7098 51 125 (नाबाद) 7 55
टेस्ट 10 16 663 51.0 214 1 4
अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 2000 रन बनाने वाली वह एक मात्र भारतीय महिला खिलाडी हैं। मिताली राज को 2005 में भारतीय महिला क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया। यही नहीं वह भारत की एक मात्र कप्तान हैं जिन्होंने एक से अधिक आई सी सी एक दिवसीय विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में कप्तानी की। भारत और नूज़ीलैण्ड की श्रृंखला में खेलते हुए वह पहली महिला क्रिकेटर बन गयी जिनहोंने 200 एक दिवसीय मैच खेले हों। मिताली राज 2019 में एक दिवसीय मैच पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टी-20 से सितम्बर में सन्यास ले लिया। मिताली राज ऐसी पहली महिला खिलाड़ी हैं जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 20 वर्ष पूरे किये हों।
मिताली राज को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्री इनाम मिले, जिसमें अर्जुन पुरुस्कार और पद्मश्री जैसे बड़े सम्मान शामिल हैं। इसके अलावा वह 2017 में बीबीसी की 100 सबसे प्रभावशली महिलाओं की सूची में शामिल थीं।
1 टिप्पणियाँ:
Click here for टिप्पणियाँबहुत ही अच्छा लेख लिखा आपने, जिस तरह समाज पुरूष क्रिकेट को प्राथिमकता देता है उसी तरह आपने महिला क्रिकेट के लिए लेख लिखकर उनको प्रोत्साहन बढ़ाया है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon